नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- गौतम अडानी समूह की लीडिंग कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की कॉपर वेंचर ने ऑस्ट्रेलिया में एक बड़ा समझौता किया है। इस समझौते के तहत महत्वपूर्ण खनिजों के लिए भारत की कोशिशें और मजबूत होंगी और इसके तेजी से बढ़ते कॉपर कारोबार के लिए फीडस्टॉक सुरक्षित होगा।क्या है डिटेल? दरअसल, अडानी समूह की कच्छ कॉपर लिमिटेड ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के यीगर्न टेरेन क्षेत्र में कैरवेल कॉपर परियोजना पर सहयोग के लिए ऑस्ट्रेलिया की कैरवेल मिनरल्स लि. के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। अडानी समूह ने बयान में कहा कि अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडयरी कच्छ कॉपर लिमिटेड (केसीएल) और कैरवेल मिनरल्स के बीच गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह निवेश सहयोग और खदान से संभावित निकासी समझौते के लिए एक रूपरेखा प्रदान करता है।...