नई दिल्ली, जुलाई 8 -- Adani Power Stocks: अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर बीएसई पर 3% बढ़कर 615 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, अडानी पावर लिमिटेड (एपीएल) ने 4,000 करोड़ रुपये के कुल निवेश से विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (वीआईपीएल) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। वीआईपीएल महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बुटीबोरी में स्थित 300-300 मेगावाट क्षमता की दो यूनिट्स का घरेलू कोयला आधारित पावर प्लांट है। वीआईपीएल दिवाला एवं दिवालियापन संहिता (आईबीसी) के तहत कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) से निकली है। अडानी पावर ने कहा है कि उसने अधिग्रहित कंपनी पर बकाया देनदारी के समाधान की अपनी योजना को पूरा कर लिया है।कंपनी ने क्या कहा? कंपनी की ओर से मंग...