नई दिल्ली, जून 19 -- Ambuja Cements Share: अडानी समूह की स्टॉक अंबुजा सीमेंट्स ने ओरिएंट सीमेंट में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है, जिससे कंपनी में इसकी कुल हिस्सेदारी 72.66 प्रतिशत हो गई है। यह रणनीतिक अधिग्रहण सेबी के शेयरों के पर्याप्त अधिग्रहण और अधिग्रहण (एसएएसटी) विनियम, 2011 के तहत एक खुली पेशकश के माध्यम से किया गया था, और यह भारतीय सीमेंट क्षेत्र में एक प्रमुख समेकन कदम है। बता दें कि आज अंबुजा सीमेंट के शेयर 535.30 रुपये पर आ गए, इसमें 2% तक की गिरावट थी। वहीं, ओरिएंट सीमेंट के शेयर में भी 2% से अधिक की गिरावट देखी गई और यह 248.50 रुपये पर आ गया।ओपन ऑफर ट्रांजैक्शन डिटेल 18 जून, 2025 की एक विनियामक फाइलिंग में, अंबुजा सीमेंट्स ने Rs.395.40 प्रति शेयर के भाव पर ओरिएंट सीमेंट में 5.34 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदने का खुलासा किया...