नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- Adani Green Energy Share: अडानी समूह की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज करीबन 2 पर्सेंट तक टूटकर 1,023 रुपये पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक खबर है। दरअसल, फ्रांसीसी एनर्जी कंपनी टोटलएनर्जीज (TotalEnergies) अपने रिन्यूएबल एनर्जी के निवेशों को अमेरिका, ब्राजील और यूरोप के बाहर बेचने का फैसला किया है। इसके तहत कंपनी भारत से भी बाहर जाएगी। भारत में टोटलएनर्जीज के रिन्यूएबल पोर्टफोलियो का लगभग 25% हिस्सा अडानी ग्रुप के साथ संयुक्त उपक्रमों और अडानी ग्रीन एनर्जी में सीधे हिस्सेदारी से आता है।क्या है डिटेल टोटलएनर्जीज के सीईओ पैट्रिक पुइयाने (Patrick Pouyanne) ने कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी एक मजबूत और बढ़ती हुई कंपनी है, लेकिन भविष्य में टोटलएनर्ज...