चाईबासा, नवम्बर 24 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर में उपायुक्त चंदन कुमार के द्वारा उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन डॉ.भारती गोरती मिंज, अडानी सीमेंट प्लांट हेड-झींकपानी राज गुरुंग, सदर अस्पताल उपाधीक्षक, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी की मौजूदगी में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अडानी फाउंडेशन-झींकपानी के द्वारा निक्ष्य मित्र के तौर पर गोद लिए गए 130 यक्ष्मा मरीजों के बीच फूड बास्केट का वितरण किया गया। गोद लिए गए 130 यक्ष्मा मरीजों में 65 टीबी मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींकपानी क्षेत्र और 65 टीबी मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंटो क्षेत्र से हैं। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्ष्य मित्र बनकर कोई भी संपन्न परिवार जिला को टीबी रोग मुक्त बनाने में अप...