नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- Stock in Focus Today: आज घरेलू शेयर मार्केट में तेजी के उम्मीदों के बीच आपको कुछ ऐसे शेयरों पर फोकस करना होगा, जो विभिन्न अपडेट्स की वजह से खबरों में हैं। इन स्टॉक्स में टाटा पावर, अडानी पावर, इन्फोसिस, पीरामल फार्मा और फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस समेत 10 शेयर हैं। आइए समझें कि किन वजहों से आज इनपर नजर रखना जरूरी है...टाटा पावर टाटा पावर को REC लिमिटेड से जेजुरी-हिंजवाड़ी पावर ट्रांसमिशन नामक प्रोजेक्ट के अधिग्रहण के लिए पत्र मिला है। यह 35 साल के लिए बिल्ड-ओन-ऑपरेट-ट्रांसफर आधार पर 115 किमी लंबी 400 kV डबल सर्किट लाइन बनेगी। कल यह स्टॉक 380 रुपये पर बंद हुआ था।इंफोसिस इंफोसिस ने शेयर बायबैक पूरा कर लिया और 10 करोड़ शेयरों को टेंडर ऑफर से खत्म कर दिया। इसके अलावा, को-फाउंडर एस.डी. शिबूलाल के बेटे श्रेयस ने 19.92 लाख शेय...