नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- गौतम अडानी समूह ने दो नई कंपनियों का गठन किया है। यह दोनों कंपनियां अडानी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडयरी हैं। ये दो कंपनियां-अडानी इकोजेन वन लिमिटेड (AE1L) और अडानी इकोजेन टू लिमिटेड (AE2L) हैं। बता दें ये दोनों कंपनियां-अडानी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडयरी हैं। हालांकि, दोनों नई कंपनियों में अडानी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग इलेवन लिमिटेड 100% हिस्सेदारी रखेंगी।कौन कंपनियां हैं वजूद में? अडानी की दोनों कंपनियों का गठन विंड एनर्जी, सोलर एनर्जी या अन्य रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज का उपयोग करके किसी भी प्रकार की बिजली या विद्युत ऊर्जा के उत्पादन, विकास, रूपांतरण, वितरण, संचरण, आपूर्ति और बिक्री के लिए किया गया है। दोनों कंपनियों की अधिकृत और चुकता पूंजी Rs.1 लाख है। बता दें कि AE1L और AE2L अहमदाबाद, गुजरात में कंपनी रजिस्ट्रार के ...