नई दिल्ली, अगस्त 4 -- गौतम अडानी की अडानी एंटरप्राइजेज के स्वामित्व वाली अडानी इन्फ्रा (इंडिया) ने बड़ी डील की है। कंपनी ने 4 अगस्त को ओपन मार्केट डील के जरिए पीएसपी प्रोजेक्ट्स में अतिरिक्त 21.83 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर ली है। अडानी इन्फ्रा ने पीएसपी में 640 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 86.55 लाख शेयर खरीदे हैं, जिनकी कुल कीमत 553.92 करोड़ रुपये है। यह 21.83 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।शेयर मे आई बड़ी गिरावट इस खबर के बीच पीएसपी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में सोमवार को बड़ी गिरावट देखी गई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यह शेयर 15.52% टूटकर 641.60 रुपये पर बंद हुए। शेयर का ट्रेडिंग रेंज 721.90 रुपये से 626.60 रुपये के बीच है। अक्टूबर 2024 में शेयर की कीमत 566.50 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का हाई 842.50 रु...