नई दिल्ली, फरवरी 25 -- अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी इस साल दौलत गंवाने में दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं। सोमवार को भी अडानी के नेटवर्थ में कमी दर्ज की गई। इसके बावजूद दुनिया के अरबपतियों में उनका रुतबा थोड़ा बढ़ गया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अडानी अब 23वें पायदान से एक पायदान ऊपर 22वें पर पहुंच गए हैं। उनकी रैंकिंग में सुधार की वजह थामस पीटरफ्फी और मा हुतेंग की संपत्ति में गिरावट है। इन दोनों अरबपतियों की संपत्ति में गिरावट की वजह से अडानी एक पायदान ऊपर चढ़ गए हैं। इस साल दौलत गंवाने के मामले में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क टॉप पर हैं। मस्क इस साल अबतक 52.2 अरब डॉलर की संपत्ति गंवा चुके हैं। अब मस्क का नेटवर्थ 380 अरब डॉलर रह गया है। ट्रंप के जीतने के बाद वह तेजी से 500 अरब डॉलर की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन टेस्ला के शेय...