नई दिल्ली, मई 6 -- Adani Group Stock: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Limited) से उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली खरीदने का फैसला किया। इसकी मंजूरी आज योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली कैबिनेट से मिल गई है। बता दें, अडानी पावर लिमिटेड उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) जिले में 1600 मेगावाट का पावर प्लांट लगाएगा। अडानी ग्रुप को यह प्रोजेक्ट न्यूनतम बिडिंग के आधार पर मिला है। यह भी पढ़ें- 81 दिन से अपर सर्किट पर Rs.200 से कम की कीमत वाला स्टॉक, अब होगा शेयरों का बंटवारा2958 करोड़ रुपये की होगी बचत यूपी सरकार को अडानी पावर लिमिटेड से 5.383 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी। योगी सरकार का कहना है कि इससे 25 सालों में 2958 करोड़ रुपये की बचत होगी। अडानी ग्रुप का यह प्लांट 1(डी) थर्मन पावर प्लांट और कैटगरी ए का है। कंपनी क...