नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने आरोप लगाया है कि अडानी ग्रुप के निदेशक प्रणव अडानी ने NDTV (न्यू दिल्ली टेलीविजन) के शेयरों के अधिग्रहण के ओपन ऑफर से जुड़ी गुप्त और प्राइस सेंसिसिटव इंफार्मेशन अपने साले कुणाल व नृपल शाह और ससुर धनपाल शाह के साथ साझा की, जो अंदरूनी सूचना के दुरुपयोग के मानदंडों का उल्लंघन है। यह जानकारी ईटी द्वारा देखे गए एक दस्तावेज में सामने आई है। यह आरोप अगस्त 2022 का है, जब अडानी ग्रुप ने इस ब्राडकॉस्ट कंपनी का अधिग्रहण किया था। दस्तावेज के अनुसार, सेबी ने प्रणव अडानी, उनके साले कुणाल व नृपल शाह और ससुर धनपाल शाह को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। 15 अक्टूबर, 2025 को जारी इस नोटिस में सेबी ने आरोप लगाया है कि अप्रकाशित मूल्य संवेदी सूचना (UPSI) की अवधि के दौरान कुणाल, नृपल और धनपाल शा...