नई दिल्ली, फरवरी 14 -- Titagarh rail share: टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल) को अडानी सीमेंट की सब्सिडयरी कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड से बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर विशेष मालवाहक डिब्बों के मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई के लिए है। इस खबर के बीच टीटागढ़ के शेयर शुक्रवार को बिकवाली मोड में नजर आए।ऑर्डर की रकम इस ऑर्डर की रकम 537.11 करोड़ रुपये है। इन डिब्बो का उद्देश्य सीमेंट जैसी भारी सामग्री की ढुलाई को अधिक कुशल और प्रभावी बनाना है, ताकि कंपनी के व्यापारिक कामों में आसानी हो सके। ऑर्डर की डिलीवरी जनवरी 2026 और मार्च 2027 के बीच निर्धारित है। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के उप प्रबंध निदेशक अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कंपनी भारत के इंफ्रा को बेहतर बनाने के लिए अपनी तकनीक और समाधान का उपयोग करेगी, ताकि परिवहन क्षेत्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.