नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- Jaiprakash Power Ventures Ltd Share: जेपी पावर वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार, 20 नवंबर को लगातार दूसरे दिन जोरदार बढ़त देखने को मिली। कंपनी के शेयर 12.26% उछलकर दिन के उच्च स्तर Rs.22.80 पर पहुंच गए। इस स्तर पर स्टॉक ने सिर्फ दो ट्रेडिंग सत्रों में 29.25% की तेजी दर्ज की है। तेजी का मुख्य कारण यह रिपोर्ट है कि दिवालिया हो चुकी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) को अधिग्रहित करने की दौड़ में अडानी ग्रुप, वेदांता को पीछे छोड़ सकता है।क्या है डिटेल सितंबर में हुई ई-नीलामी में वेदांता ने Rs.17,000 करोड़ की सर्वोच्च बोली लगाई थी। लेकिन लेनदारों ने अडानी एंटरप्राइजेज की रिज़ॉल्यूशन प्लान को तरजीह दी, जिसकी वजह बताया जा रहा है- अधिक एडवांस पेमेंट। क्रेडिटर्स ने अडानी की योजना के पक्ष में सर्वसम...