नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Ltd) को एक बड़ा प्रोजेक्ट बिहार में हाथ लगा है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के थर्मल पावर जनरेटर कंपनी को बिहार स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड से 2400 मेगावाट के प्लांट लगाने का काम मिला है। यह प्लांट भागलपुर में लगाया जाएगा। बता दें, बिजली की खरीद बिहार सरकार की तरफ से की जाएगी।25 साल का हुआ है एग्रीमेंट इस वर्क ऑर्डर के तहत अडानी पावर लिमिटेड को 25 सालों तक इस प्लांट की बनी बिजली बिहार को देनी होगी। अडानी ग्रुप को यह प्रोजेक्ट बोलियों के आधार पर मिला है। अडानी पावर लिमिटेड ने 6.075 प्रति किलोवाट के हिसाब से बोली लगाई थी। जोकि सबसे कम है। अडानी पावर लिमिटेड इस प्रोजेक्ट में 3 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी। बता दें, कंपनी डिजाइन के साथ प्रोजेक्ट को बनाने और ऑपरेट भी करेगी। 800 मे...