नई दिल्ली, जनवरी 27 -- Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप की कंपनियों जैसे अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन के शेयरों में शुक्रवार की भारी बिकवाली के बाद आज मंगलवार 27 जनवरी को 6% तक की तेजी से रिकवरी हुई। शुक्रवार को कंपनी के मार्केट कैप में 1.2 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ था। मंगलवार के कारोबार में, ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 5.5% बढ़कर BSE पर 1,965 रुपये प्रति शेयर के डे हाई पर पहुंच गए। अडानी पोर्ट्स के शेयर 4.5% बढ़कर 1,368 रुपये हो गए, जबकि अडानी ग्रीन के शेयर 6% चढ़कर 818 रुपये प्रति शेयर हो गए। अडानी टोटल गैस के शेयर 3.4% बढ़कर 535 रुपये प्रति शेयर हो गए, जबकि सीमेंट की बड़ी कंपनियां अंबुजा सीमेंट्स और ACC में भी 2% तक की तेजी आई। आज ग्रुप की अन्य कंपनियों के शेयर भी ऊपर रहे। अडानी एनर्जी ...