नई दिल्ली, जनवरी 30 -- अडानी समूह की कंपनी रिन्यू एक्जिम DMCC को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया के अधिग्रहण को हरी झंडी दिखा दी है। सीसीआई ने रिन्यू एक्जिम DMCC को लगभग Rs.5757 करोड़ में आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया की 72.64% हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दी है। बता दें कि अधिग्रहणकर्ता यानी रिन्यू एक्जिम DMCC दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में रजिस्टर्ड है और यह अडानी समूह से संबंधित है। कंपनी का भारत में कोई परिचालन नहीं है। वहीं, आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड एक इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी है जो हैवी सिविल, इंफ्रा स्ट्रक्चर और इंजीनियरिंग के अलावा खरीद और निर्माण (ईपीसी) व्यवसाय करती है। यह कंपनी भारत और विदेशों में काम करती है।अक्टूबर 2024 में ऐलान अक्टूबर 2024 में रिन्यू एक्जिम DMCC ने घोषणा की थी कि उसने आईटी...