नई दिल्ली, जनवरी 5 -- Adani Group: अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने एक और कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी को खरीद लिया है। अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड ने Sree Vishwa Varadhi Private Limited में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीद लिया है। इसके अलावा अडानी ग्रुप अतिरिक्त हिस्सेदारी भी यहां से खरीद सकता है। अडानी ग्रुप की तरफ से एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया गया है, "हम यह जानकारी देना चाहते हैं कि हमारी सब्सिडियरी कंपनी ने Sree Vishwa Varadhi Private Limited में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदा है। इसके साथ ही अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने का विकल्प रहेगा।" इस पूरी डील पर अभी रेगुलरेटी का अप्रूवल मिलना बाकि है। यह भी पढ़ें- मिनी रत्न कंपनी ने 21-23 रुपये सेट किया प्राइस बैंड, GMP दिखा रहा तगड़ा फायदाशेय...