नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- Adani Group: शेयर बाजार में आज मंगलवार के दिन ओरिएंट सीमेंट और अम्बुजा सीमेंट के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। तो वहीं एसीसी लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में गिरावट है। इसके पीछे की वजह अडानी ग्रुप की तरफ से लिया गया फैसला है। अडानी ग्रुप ने अपनी सीमेंट कंपनियों के मर्जर का ऐलान किया है। अडानी ग्रुप की तरफ से कहा गया है कि ओरिएंट सीमेंट और एसीसी का मर्जर अम्बुजा सीमेंट के साथ होगा। इस मर्जर से ओरिएंट के शेयरहोल्डर्स को फायदा होने की उम्मीद है। वहीं, एसीसी लिमिटेड के शेयर होल्डर्स को नुकसान हो सकता है।क्या हुआ है अडानी ग्रुप की तरफ से ऐलान जिन एसीसी निवेशकों के पास रिकॉर्ड डेट पर 100 शेयर रहेंगे उन्हें मर्जर के बाद अम्बुजा सीमेंट के 328 शेयर मिलेंगे। वहीं, ओरिएंट सीमेंट के 100 शेयर जिनके पास रहेंगे उन्...