नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- Intraday Stocks to Buy: मार्केट एक्सपर्ट्स सुमित बगड़िया (चॉइस ब्रोकिंग), गणेश डोंगरे (आनंद राठी) और शिजु कूथुपलक्कल (प्रभुदास लीलाधर) ने आज के लिए कुछ इंट्रा-डे शेयर खरीदने की सिफारिश की है। इनमें हुडको, एलएंडटी फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड, वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (पेटीएम), अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड शामिल हैं।सुमित बगड़िया के इंट्राडे टिप्स हुडको: इसे Rs.232.47 पर खरीदें और स्टॉप लॉस Rs.225 का लगाकर चलें। इसका टार्गेट प्राइस Rs.248 का रखें। क्यों खरीदें: HUDCO का भाव मजबूत सपोर्ट के बाद वापस उभरा है और 223 के ऊपर मजबूती बनाए हुए है। यह स्तर नए खरीदारों के लिए आकर्षक है। छोटे अवधि के कारोबारियों के लिए अच...