नई दिल्ली, जून 11 -- Stocks to buy today: चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगड़िया ने आज के लिए दो शेयर चुनने की सलाह दी है। आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने 4 स्टॉक सुझाए हैं, जबकि, प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर टेक्निकल रिसर्च शिजू कूथुपलक्कल ने तीन स्टॉक पिक दिए हैं। इनमें अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड, भारत फोर्ज लिमिटेड, सीईएससी लिमिटेड, कमिंस इंडिया लिमिटेड, टोरेंट पावर लिमिटेड, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड शामिल हैं।सुमित बगड़िया के टिप्स1. अडानी ग्रीन एनर्जी (ADANI GREEN) खरीदें: लगभग Rs.1060.5 पर स्टॉप लॉस: Rs.1023 टार्गेट प्राइस: Rs.1135 क्यों खरीदें?: शेयर Rs.1060 के आसपास है और लगातार तीन दिनों की तेजी स...