जहानाबाद, सितम्बर 22 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता भाकपा माले और किसान महासभा के संयुक्त आवाहन पर अडानी को कृषि भूमि दिए जाने के खिलाफ माले कार्यालय से प्राचीन देवी मंदिर होते हुए, पटना गया रोड पर प्रतिवाद मार्च निकाला गया। मार्च अरवल मोड़ पर जाकर सभा में तब्दील हो गया। जहां नेताओं ने कहा कि अडानी को विद्युत ताप गृह निर्माण के लिए पीरपैंती भागलपुर में 33 वर्षों की लीज पर 1 रुपए प्रति एकड़ की दर से 1050 एकड़ जमीन दी गई है। सरकार द्वारा किसानों को सरकारी नौकरी का झूठा आश्वासन देकर साथ ही आम अमरूद लीची के वाग सहित उपजाऊ जमीन एनटीपीसी के नाम पर हड़प ली गई है। आगे नेताओं ने कहा कि गरीबों को 5 डेसिमल आवास भूमि या सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सरकार के पास जमीन नहीं है। भूमि के अभाव का बहाना बनाकर सरकार ने अनेकों प्राथमिक स्कूल बंद कर दिए हैं, जहां गरीब...