नई दिल्ली, जुलाई 2 -- वैसे तो गौतम अडानी समूह की कई सीमेंट कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं लेकिन इनमें सबसे कम कीमत सांघी इंडस्ट्रीज की है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सीमेंट कंपनी- सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत करीब 3 फीसदी उछाल के साथ 66.81 रुपये तक पहुंच गई थी। इस शेयर की क्लोजिंग 2.35% बढ़त के साथ 66.32 रुपये पर हुई। बता दें कि सांघी की प्रमोटर अंबुजा सीमेंट्स है। अंबुजा के पास 58.08 फीसदी की हिस्सेदारी है।अंबुजा सीमेंट्स के शेयर का हाल अडानी समूह की एक अन्य सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स के शेयर भी बुधवार को डिमांड में थे। इस शेयर की क्लोजिंग 2.50% बढ़त के साथ 594.50 रुपये पर हुई। अंबुजा के शेयर को लेकर नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज बुलिश है। नुवामा ने मजबूत विस्तार योजनाओं, लागत-दक्षता पहलों और डिमांड आउटलुक का हवाला...