नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- टोटल एनर्जी (TotalEnergies) आने वाले समय में अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में हिस्से का 6 प्रतिशत बेच सकती है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने इस पुष्टि की है। मौजूदा समय में अडानी ग्रुप का 19 प्रतिशत हिस्सा है। टोटल एनर्जी रिन्यूएबल इंडियन के पास 15.58 प्रतिशत हिस्सा है। वहीं, टोटल एनर्जी सोलर विंड इंडियन के पास 3.41 प्रतिशत हिस्सा है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार टोटल एनर्जी ने 2021 में 2.5 बिलियन डॉलर में यह हिस्सा खरीदा था। आज इसकी वैल्यू 8 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। रिपोर्ट के अनुसार टोटल एनर्जी की तरफ से अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को ही हिस्सा बेचा जा सकता है। यह भी पढ़ें- पहले दिन ही भर गया IPO, दांव लगाने का आज मौका, GMP Rs.120 के पारकंपनी के सीईओ ने पहले ही दे दिया था संकेत अडानी ग्रीन एनर्जी का म...