नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- Stock Market Updates: वास्कॉन इंजीनियर्स के शेयर की कीमत में सोमवार सुबह कारोबार में 13% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो एक मजबूत खरीदारी के रुख के कारण हुई। यह छोटी कंपनी (स्मॉल-कैप स्टॉक) बीएसई पर 65.93 रुपये प्रति शेयर तक चढ़ गया। यह कीमत इसके 52 सप्ताह के उच्चस्तर 65.98 रुपये से केवल मामूली ही कम है, जो 16 सितंबर 2025 को छुआ गया था।कारोबार में आई तेजी शेयर की कीमतों में यह तेजh मजबूत कारोबार (वॉल्यूम) से समर्थन मिला। 29 सितंबर को लगभग 1 करोड़ वास्कॉन इंजीनियर्स के शेयर खरीदे-बेचे गए, जबकि पिछले एक सप्ताह का इसका औसत कारोबार सिर्फ 22 लाख शेयर और पिछले एक महीने का औसत कारोबार 56 लाख शेयर था।अडानी ग्रुप के साथ करार वास्कॉन इंजीनियर्स ने घोषणा की है कि उसने अडानी इन्फ्रा (इंडिया) लिमिटेड के साथ एक करार (एमओयू) क...