नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- Adani ports share: गौतम अडानी समूह की कंपनी-अडानी पोर्ट्स एंड SEZ के शेयर में तेजी आने की उम्मीद है। यह उम्मीद ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर को है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस Rs.1,777 से बढ़ाकर Rs.1,876 प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने 'बाय' रेटिंग बनाए रखी है क्योंकि नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल (NQXT) के अधिग्रहण के बाद मजबूत वॉल्यूम और मार्जिन की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने NQXT को अडानी पोर्ट्स एंड SEZ के इंटरनेशनल विस्तार में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया है। बता दें कि अडानी पोर्ट्स के शेयर रेड जोन में है। यह शेयर बीते शुक्रवार को 1487.25 रुपये पर था। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 1,548.60 रुपये और 52 हफ्ते का लो 1,011.00 रुपये है।डील की डिटेल अडानी पोर्ट्स ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ...