नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- Sanghi Industries Ltd share: वैसे तो गौतम अडानी समूह की कई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है जिसके शेयर पेनी स्टॉक की कैटेगरी में आते हैं। ये कंपनी सीमेंट कारोबार से जुड़ी हुई है। शेयर बाजार में लिस्टेड अडानी समूह की यह कंपनी- सांघी इंडस्ट्रीज है। इसके शेयरों में बुधवार को गिरावट देखी गई। इस कंपनी के शेयर में बिकवाली बढ़ने के कारण भाव 63 रुपये के नीचे 62.51 रुपये पर आ गया। सांघी के शेयर लंबे समय से 55-70 रुपये के बीच ट्रेड कर रहे हैं। इस शेयर के 52 हफ्ते के हाई की बात करें तो पिछले साल दिसंबर महीने में 84.59 रुपये तक पहुंच गया। वहीं, शेयर के 52 हफ्ते का लो मार्च 2025 में था। यह शेयर 50.10 रुपये के निचले स्तर पर गया था।सांघी ने स्टॉक एक्सचेंज को दिया ये अपडेट स्टॉक एक्सचेंज से सांघी इंडस्ट...