नई दिल्ली, अगस्त 7 -- गौतम अडानी समूह की कंपनी-अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) को लेकर प्रमुख ब्रोकरेज कंपनियां फिदा हैं। इस कंपनी के जून तिमाही में शानदार नतीजे रहे और इसके बेहतर मार्जिन को देखते हुए ब्रोकरेज शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्मों गोल्डमैन सैक्स, एचएसबीसी, कोटक और जेफरीज ने अडानी समूह की कंपनी एपीएसईजेड को सर्वसम्मति से 'खरीदें' वाली रेटिंग दी है। फिलहाल इस शेयर की कीमत 1345.80 रुपये है। गुरुवार को शेयर में 1.53% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।जेफरीज ने क्या कहा? जेफरीज ने एक टिप्पणी में कहा कि कंपनी की पहली तिमाही में एबिटा उसके अनुमान से 14 प्रतिशत अधिक रही। इसकी वजह घरेलू बंदरगाहों के मार्जिन में सुधार, लॉजिस्टिक एवं समुद्री खंड में सालाना आधार पर 2.0-2.9 गुना राजस्व वृद्धि रही। एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टम...