नई दिल्ली, जुलाई 9 -- Adani power share: अडानी ग्रुप की कंपनी- अडानी पावर के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अडानी इस शेयर पर तेजी का रुख बनाए रखा है। इसके साथ ही ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि शेयर की कीमत में 15% से ज्यादा की तेजी आ सकती है। वहीं, शेयर के लिए हाई टारगेट का भी अनुमान लगाया है। शेयर का टारगेट प्राइस अडानी पावर के शेयर की बात करें तो बुधवार को मामूली बढ़त के साथ 609 रुपये तक पहुंच गया। ब्रोकरेज जेफरीज ने अडानी पावर के शेयर का टारगेट प्राइस 690 रुपये तय किया। इसके साथ ही "खरीदें" रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, हाई टारगेट 765 रुपये है। ऐसे में शेयर 30% से ज्यादा बढ़ सकता है। ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपनी क्षमता का लगातार विस्तार कर रही है। वित्त वर्ष 2023-25 ​​के दौरान इसकी क...