नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- Adani Power share: बाजार में बिकवाली के बीच गौतम अडानी समूह की कंपनी-अडानी पावर के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखी गई। बीएसई पर यह शेयर 6.3 फीसदी चढ़कर 154 रुपये के उच्च स्तर तक पहुंच गया। ये बाउंसबैक ऐसे समय आया जब पिछले दो कारोबारी दिन में शेयर करीब 21 फीसदी टूट गया था। मुनाफावसूली के चलते आई गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी थी लेकिन हालात तेजी से पलटे और बाजार में विश्वास लौटता दिखा। इससे पहले ब्रोकरेज हाउस की सकारात्मक रिपोर्ट, 1:5 रेशयो में स्टॉक स्प्लिट और हिंडनबर्ग मामले में समूह को नियामकीय क्लीन चिट की खबर ने अडानी पावर के शेयर ने रफ्तार दी थी। इस दौरान अडानी पावर का शेयर 35 फीसदी चढ़ गया था। इसके बाद मुनाफावसूली का दौर शुरू हुआ और दो दिन में शेयर 21 फीसदी गिर गया।अडानी ने शेयरधारकों को लिखा पत...