नई दिल्ली, अगस्त 13 -- अमेरिकी शेयर बाजार नियामक (SEC) ने न्यूयॉर्क की एक अदालत को बताया है कि उसने भारत के कानून मंत्रालय से संपर्क किया है। उनकी मदद से, बिजनेस टाइकून गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी को एक केस के कानूनी नोटिस पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। यह केस पिछले साल अमेरिकी SEC ने शेयर बाजार से जुड़े नियमों के उल्लंघन के आरोप में दर्ज किया था।पिछली सुनवाई जैसा ही हाल 11 अगस्त को अदालत में दिए गए इस अपडेट में कोई नई जानकारी नहीं है। SEC की ओर से दिया गया यह बयान 27 जून की पिछली सुनवाई में दी गई जानकारी जैसा ही है।नोटिस भेजने की प्रक्रिया चल रही है अमेरिकी जिला अदालत (ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयॉर्क) के मजिस्ट्रेट जज जेम्स आर. चो को दिए अपडेट में SEC ने स्पष्ट किया कि वह "हेग सर्विस कन्वेंशन" नामक अंतरराष्ट्रीय समझौते के नियमो...