नई दिल्ली, जनवरी 30 -- Adani Enterprises Q3 Results: अडानी समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने आज गुरुवार 30 जनवरी को चालू वित्त वर्ष के लिए दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा लगभग समाप्त हो गया। अडानी एंटरप्राइजेज को दिसंबर तिमाही में Rs.58 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट Rs.1,888 करोड़ था। यानी सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 97 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 9 प्रतिशत घटकर 22,848 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह 25,050 करोड़ रुपये था।क्या है डिटेल कंपनी ने Rs.3,071 करोड़ का EBITDA दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 5 प्रतिशत कम है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही म...