नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- JP Power Share: जेपी पावर वेंचर्स (JP Power) के शेयरों में आज बुधवार को मजबूत तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर इंट्राडे ट्रेड में 9% तक उछलकर Rs.19.25 के दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गए। सुबह 11:50 बजे के आसपास शेयर कीमत 5.5% की बढ़त के साथ Rs.18.63 पर कारोबार कर रही थी। शेयरों में इस तेजी के पीछे अडानी समूह से जुड़ी एक खबर है। दरअसल, अडानी ग्रुप द्वारा दिवालिया जयप्रकाश असोसिएट्स (JAL) के अधिग्रहण की दौड़ में वेदांता को पछाड़ने की संभावित खबरें हैं। जेएएल के पास जेपी पावर में लगभग 24% हिस्सेदारी है, इसलिए बाजार मान रहा है कि अगर अडानी ग्रुप सौदा जीतता है तो इससे जेपी पावर के बिजनेस को बड़ा फायदा मिल सकता है।निवेशकों में आशावाद INVAsset PMS के बिजनेस हेड हर्षल दासानी के मुताबिक, 'जेपी पावर के शेयरों में तेज़ उछाल निव...