नई दिल्ली, फरवरी 25 -- Adani Power share: कई दिनों के बाद मंगलवार को शेयर बाजार का माहौल थोड़ा खुशनुमा दिखा। इस माहौल के बीच गौतम अडानी समूह की कंपनियों के शेयर की भी भारी डिमांड थी। समूह का ऐसा ही एक शेयर अडानी पावर का है। अडानी पावर के शेयर में तूफानी तेजी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (वीआईपीएल) के अधिग्रहण के लिए कर्जदाताओं की समिति से मंजूरी मिलने के बाद आई है।शेयर का परफॉर्मेंस सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन इंट्राडे ट्रेड में बीएसई पर अडानी पावर के शेयर करीब 10 फीसदी बढ़कर 514.75 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। जून 2024 में शेयर की कीमत 896.75 रुपये थी। वहीं, नवंबर 2024 में यह शेयर 430.85 रुपये के स्तर पर आ गया। यह दोनों ही भाव क्रमश: शेयर के 52 हफ्ते के हाई और लो हैं।क्या है मामला अडानी पावर ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि- विदर्भ इंड...