नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- अडानी एंटरप्राइजेज ने वेदांता को पछाड़कर दिवालिया जयप्रकाश एसोसिएट्स (JAL) के अधिग्रहण के लिए लेनदारों का समर्थन हासिल कर लिया है। हालांकि सितंबर में हुई इलेक्ट्रॉनिक नीलामी में वेदांता 17,000 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली के साथ सबसे आगे था, लेकिन लेनदारों ने अडानी एंटरप्राइजेज को चुना क्योंकि उसने तुरंत अधिक भुगतान का प्रस्ताव रखा था। द इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक अडानी की बोली की कुल 'नेट प्रेजेंट वैल्यू' वेदांता के प्रस्ताव से लगभग 500 करोड़ रुपये कम थी। लेनदारों की एक समिति द्वारा तैयार स्कोर शीट में अडानी को सबसे अधिक अंक दिए गए, हालांकि कुछ बैंकों ने इस स्कोरिंग प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। अधिग्रहण की दौड़ में अन्य दावेदार इस अधिग्रहण की दौड़ में अडानी और वेदांता के अलावा डालमिया भारत, जिंदल पावर और PNC इ...