नई दिल्ली, अगस्त 11 -- Adani Defence Company: अडानी समूह की कंपनी ने एक बड़ी डील की है। अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ADSTL) ने प्राइम एयरो के साथ मिल कर यह साझेदारी की है। दोनों कंपनियों ने मिलकर भारत की प्रमुख प्राइवेट सेक्टर की रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (MRO) कंपनियों में से एक इंडमेर टेक्निक्स प्राइवेट लिमिटेड (ITPL) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह अधिग्रहण अडानी डिफेंस के कारोबार होराइजन एयरो सॉल्यूशंस लिमिटेड के जरिए किया गया है। होराइजन, ADSTL और प्राइम एयरो के बीच 50-50 की साझेदारी है। प्राइम एयरो, इंडमेर टेक्निक्स के निदेशक प्रजय पटेल के स्वामित्व वाली कंपनी है। इसकी जानकारी अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद दी है। बता दे...