नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- गौतम अडानी समूह की कंपनी- अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने एक डील का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि उसकी सब्सिडयरी अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (ADSTL) ने प्राइम एयरो सर्विसेज LLP के साथ मिलकर फ्लाइट सिमुलेशन टेक्नीक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड (FSTC) में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करेगी। इस अधिग्रहण में ADSTL और उसकी सहायक कंपनी, होराइजन एयरो सॉल्यूशंस लिमिटेड शामिल हैं। वहीं, यह डील Rs.820 करोड़ के मूल्य पर हुई है और इसके तहत अडानी की कंपनी 72.8% हिस्सेदारी हासिल करेगी। बता दें कि FSTC के पास 11 फुल-फ्लाइट सिमुलेटर, 17 ट्रेनिंग विमान, गुरुग्राम-हैदराबाद में आधुनिक सेंटर और हरियाणा में दो बड़े फ्लाइंग स्कूल हैं। यह कंपनी पायलटों को कॉमर्शियल लाइसेंस से लेकर हर तरह की ट्रेनिंग देती है और DGCA के साथ-साथ यूरोप की ...