नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- अडानी की जीवन भर की कमाई से अधिक दौलत एक ही दिन में कमाने वाले ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन कुछ घंटे के लिए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहे। अब लैरी एलिसन अरबपति नंबर वन एलन मस्क से के वल 0.5 अरब डॉलर दूर हैं। लैरी एलिसन 383 अरब डॉलर के साथ अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। जबकि, पहले नंबर काबिज एलन मस्क के पास 384 अरब डॉलर की संपत्ति है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक लैरी एलिसन की संपत्ति में बुधवार को 88.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। यह रकम अडानी की जीवन भर की कमाई 80.9 अरब डॉलर से बहुत अधिक है। वहीं, मुकेश अंबानी की जीवन भर की कमाई 97.9 अरब डॉलर से थोड़ी कम।कौन हैं लैरी एलिसन लैरी एलिसन (लॉरेंस जोसेफ एलिसन) एक अमेरिकी व्यवसायी, निवेशक और ओरेकल कॉर्पोरेशन के सह-संस्थापक हैं, जो दुनिया की सबसे बड़ी डेटाब...