नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- गौतम अडानी समूह ने बाजार से इतर लेनदेन के जरिये AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड (पूर्व में अडानी विल्मर लिमिटेड) में अपनी 13 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी विल्मर इंटरनेशनल की एक सब्सिडयरी कंपनी को बेच दी है। शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, अडानी कमोडिटीज LLP ने AWL में 16.9 करोड़ (13 प्रतिशत) शेयर विल्मर इंटरनेशनल की एक सब्सिडयरी कंपनी लेंस प्राइवेट लिमिटेड को बेचे। यह बिक्री इस साल की शुरुआत में घोषित व्यापक हिस्सेदारी विनिवेश योजना का हिस्सा है। इसके तहत विल्मर 275 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस के शेयर खरीदने पर सहमत हुई थी।लेंस के पास AWL का 56.94% हिस्सा अडानी समूह की प्रमुख कंपनी और अडानी कमोडिटीज की मूल कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और AWL ने बिक्री मूल्य का खुलासा नहीं किया है लेकिन 275 ...