नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- अडानी समूह की गैस सप्लाई कंपनी अडानी टोटल गैस के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) पराग पारिख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पारिख का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा-हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि पराग पारिख, कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है। अडानी टोटल गैस ने बताया कि पराग पारिख अब कंपनी छोड़कर अन्य पेशेवर अवसरों की तलाश करेंगे। कंपनी ने कहा कि उनके स्थान पर नए व्यक्ति की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है और आने वाले दिनों में इसकी घोषणा की जाएगी।कौन है पराग पारिख? पराग पारिख के पास भारत के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग तीन दशक का अनुभव है। अडानी टोटल गैस में उन्होंने छह साल से अधिक समय तक CFO के रूप में सेवाएं द...