नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- Adani Green Energy: अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज बुधवार, 10 दिसंबर को करीब 2% की तेजी देखने को मिली। यह उछाल उस बड़े सौदे के बाद आया, जिसमें लगभग 2.8 करोड़ शेयरों में डील हुई। यह ब्लॉक डील प्री-ओपन सेशन में हुई और इतनी बड़ी मात्रा कंपनी की कुल इक्विटी का लगभग 1.7% हिस्सा दर्शाती है। बाजार में इस बड़े लेनदेन ने अचानक हलचल बढ़ा दी है हालांकि खरीदार और विक्रेता का नाम अभी सामने नहीं आया है।क्या है डिटेल ब्लॉक डील में शेयरों का औसत भाव करीब Rs.970 प्रति शेयर रहा, जिससे कुल लेनदेन का मूल्य लगभग Rs.2,718 करोड़ बैठता है। ताज़ा डील के बाद निवेशकों की नजर कंपनी की शेयरहोल्डिंग स्ट्रक्चर पर भी टिक गई है। सितंबर तिमाही के अंत में अडानी ग्रीन में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 62.43% थी। वहीं सार्वजनिक निवेशकों में म्यूचुअल फ...