नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- ACC Q4 FY25 results: अडानी समूह की सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड ने गुरुवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 20.39 प्रतिशत गिर गया। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान, प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 943.34 करोड़ रुपये से घटकर 751.03 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, अडानी समूह की कंपनी का रेवेन्यू 12.69 प्रतिशत बढ़कर 5,991.67 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,316.75 करोड़ रुपये था।डिविडेंड भी देगी कंपनी वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कुल खर्च 5,514.82 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 13.11 प्रतिशत अधिक है। एसीसी बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए 7.50 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। कंपनी ...