नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- Adani power q4 result: गौतम अडानी समूह की पावर कंपनी- अडानी पावर लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में अडानी पावर का मुनाफा नेट प्रॉफिट इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 2,737.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.04 प्रतिशत घटकर 2,599.23 करोड़ रुपये पर आ गया। इस अवधि में कंपनी की कुल आय में 4.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 13,881.52 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,535. 60 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। हालांकि उसका व्यय 10,323. 58 करोड़ रुपये से 9.2 प्रतिशत बढ़कर 11,274.32 करोड़ रुपये हो गया।पूरे वित्त वर्ष का हाल अडानी पावर ने बताया कि बीते वित्त वर्ष में उसे 12,749.61 करोड़ रुपये का ग्रॉस नेट प्रॉफिट हुआ, जो वित्त वर्ष 2023-24 के 20,828.79 करोड़ रुपये से 38.8 प्रतिशत कम है। इस अवधि में उसकी कुल आय 60,281 .4...