नई दिल्ली, जून 12 -- अडानी ग्रुप ने एक बहुत बड़ा ऐलान किया है। गौतम अडानी की कंपनी अगले छह सालों में करीब 100 अरब डॉलर (यानी लगभग 8.3 लाख करोड़ रुपए) खर्च करने की तैयारी कर रही है। ये पैसा नई फैक्ट्रियां, प्लांट्स और प्रोजेक्ट्स बनाने पर लगेगा। ग्रुप के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) जगशिंदर सिंह उर्फ रॉबी सिंह ने बताया कि यह भारत के किसी भी निजी समूह का अब तक का सबसे बड़ा निवेश प्लान है। रॉबी सिंह ने एनडीटीवी प्रॉफिट से खास बातचीत में कहा, "ये पैसा दूसरी कंपनियां खरीदने में नहीं लगेगा। सारा पैसा जमीन पर नई चीजें बनाने (ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स) में लगेगा।"कितना पैसा सालाना लगेगा? पिछले साल अडानी ग्रुप ने करीब 1.1 से 1.2 लाख करोड़ रुपए खर्च किए थे। अब वो इस सालाना खर्च को बढ़ाकर 1.5 से 1.6 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचाना चाहते हैं। इसके लिए ग्रुप अ...