नई दिल्ली, अगस्त 5 -- PSP Projects share: बाजार में बिकवाली के बीच मंगलवार को कुछ शेयर तूफानी रफ्तार से बढ़े। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन PSP प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर की रफ्तार भी तूफानी थी। इसकी वजह अडानी ग्रुप से जुड़ी एक खबर है। इस खबर के बारे में जानने से पहले PSP प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर परफॉर्मेंस को देख लेते हैं।शेयर का परफॉर्मेंस मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान PSP प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का शेयर 723.95 रुपये तक पहुंच गया। एक दिन पहले की क्लोजिंग के मुकाबले शेयर में करीब 12 पर्सेंट की तेजी देखी गई। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 701.20 रुपये पर थी। यह एक दिन पहले के मुकाबले 9.29% की बढ़त को दिखाता है। बीते जुलाई महीने में शेयर 842.50 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।अडानी समूह से जुड़ी खबर अडानी समूह की कंपनी अडानी ...