नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- Stocks in Focus Today: आज टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और अडानी एनर्जी सॉल्यूशन समेत 10 शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी। अपने विभिन्न अपडेट्स और खबरों की वजह से इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। आइए जानें कौन-कौन से वो 10 स्टॉक्स हैं, जो खबरों में हैं....टाटा स्टील कंपनीने अपनी विदेशी सहायक कंपनी, टी स्टील होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (TSHP) में 457.7 करोड़ शेयरों के अधिग्रहण के जरिए 4,054.66 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके बाद भी TSHP उसकी पूर्णतः स्वामित्व वाली इकाई बनी रहेगी।अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (AESL) ने घोषणा की कि गुणवत्ता आश्वासन में ग्लोबल लीडर इंटरटेक ने उसके कॉर्पोरेट मुख्यालय और सभी परिचालन स्थलों को 'जीरो-वेस्ट-टू-लैंडफिल' (ZWL) प्रमाणन दिया है।ग्लेनमार्क फार्मा फार्माकंपनी...