नई दिल्ली, जून 5 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आत्मसमर्पण करने का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि सरकार ने एक खास उद्योगपति के सामने भी आत्मसमर्पण कर दिया है। पार्टी प्रवक्ता अजय कुमार ने कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं, वहां उनके चहेते उद्योगपति को ठेका मिल जाता है। पूरा सरकारी तंत्र ये सुनिश्चित करता है कि उनके उद्योगपति मित्र का कारोबार बढ़ता रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने छोटी आंख वाला बयान देकर पूर्वोतर के लोगों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बना रहा है, उस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है, जबकि यह पूरे पूर्वोत्तर की परिस्थिति को बदल देगा।

हिंदी हिन्दुस...