नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने 24,930 करोड़ रुपये के बड़े राइट्स इश्यू की सदस्यता शुरू की है। यह भारत के सबसे बड़े ऐसे निर्गमों में से एक है। यह इश्यू 25 नवंबर 2025 से खुला है और 10 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा।कंपनी के मौजूदा शेयरधारक 1,800 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर नए शेयर खरीद सकते हैं, जो मौजूदा बाजार मूल्य से लगभग 24% सस्ता है। केवल वे लोग इस ऑफर में भाग ले सकते हैं जिनके पास 11 नवंबर (रिकॉर्ड डेट) तक शेयर रहे हैं। यह राइट्स इश्यू कंपनी की इक्विटी कैपिटल बढ़ाएगा, नई पीढ़ी की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में निवेश के लिए धन उपलब्ध कराएगा, और कर्ज का कुछ हिस्सा चुकाने में मदद करेगा। प्रमोटर समूह के पास लगभग 74% हिस्सेदारी है और वे अपने सभी अधिकार शेयरों की सदस्यता लेने की उम्मीद रखते हैं। इससे कं...