नई दिल्ली, मार्च 5 -- Adani Enterprises Share: अबुधाबी के दिग्गज निवेशक आईएचसी कैपिटल होल्डिंग ने अडानी एंटरप्राइजेज के 84 लाख से अधिक शेयर बेच दिए हैं। अडानी ग्रुप की कंपनी के ये शेयर 1,832 करोड़ रुपये में बेचे गए। बीएसई पर ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, आईएचसी कैपिटल होल्डिंग ने अपनी सहायक कंपनियों - ग्रीन विटैलिटी आरएससी और ग्रीन एनर्जी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग आरएससी - के माध्यम से अडानी एंटरप्राइजेज में 84.48 लाख शेयर या 0.73 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी।डिस्काउंट प्राइस पर डील शेयरों का सैटलमेंट औसतन 2,168.1 रुपये की कीमत पर किया गया है। वर्तमान कीमत के मुकाबले शेयर डिस्काउंट पर बिके हैं। बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर बुधवार को 2244.85 रुपये पर बंद हुए। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 4.57% बढ़कर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 2258.35 रुप...