नई दिल्ली, जनवरी 31 -- अडानी ग्रुप की दिग्गज कंपनियां जैसे अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स और अडानी पावर ने अपने दिसंबर तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। अब सवाल है कि तिमाही नतीजों के सामने आने के बाद किस कंपनी पर दांव लगाना सही रहेगा? आइए समझते हैं...अडानी एंटरप्राइजेज के नेट प्रॉफिट में 88% का इजाफा कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजों का जारी करते हुए बताया है कि सालाना आधार पर उनका नेट प्रॉफिट 88 प्रतिशत गिरा है। कंपनी ने बताया है कि दिसंबर तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट 228.64 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1972.75 करोड़ रुपये रहा है। यह भी पढ़ें- Waaree Energies के शानदार तिमाही नतीजों का असर, शेयरों पर टूट पड़े हैं निवेशकअडानी पोर्ट्स का नेट प्रॉफिट 14% बढ़ा अक्टूबर से दिसंबर के दौरान अडानी पोर्ट्स ...