नई दिल्ली, मई 13 -- दुनियाभर के शेयर बाजारों में सोमवार को आए उछाल के बाद अरबपतियों की दौलत में भारी उछाल देखने को मिला। अडानी-अंबानी का रुतबा और दौलत दोनों बढ़े। दोनों ने एक ही दिन में करीब 10 अरब डॉलर (80000 करोड़ रुपये से अधिक) की संपत्ति बनाई। जबकि, अमेरिका के चार अरबपतियों ने एक ही दिन में 50 अरब डॉलर से अधिक पीट दिए। दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क की दौलत में 14.5 अरब डॉलर का उछाल आया और अब उनकी संपत्ति 359 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक तेजी के तूफान में जेफ बेजोस की संपत्ति एक ही दिन में 14.3 अरब डॉलर उछलकर 229 अरब डॉलर पर पहुंच गई। मार्क जुकरबर्ग की दौलत में 16.1 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और अब उनका नेटवर्थ 226 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। लैरी एलिसन ने भी 6.97 अरब डॉलर कमाए। अब इनका नेटवर्थ 181 अरब डॉलर हो...